Khatauni Nakal खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखे

क्या आप उत्तरप्रदेश की खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल प्राप्त करना चाहते है तो आप आसानी से वह प्राप्त कर सकते है इस लेख को पढ़कर आप आसानी से उत्तरप्रदेश राज्य में जमीन खतौनी नकल UP Bhulekh पोर्टल से निकाल पायेंगे।

नकलविवरण
1) रियल टाइम खतौनी नकल –>चालू वर्ष की खतौनी नकल
2) खतौनी (अधिकार अभिलेख) नकल –>पुराने वर्ष (फसली वर्ष) की नकल

खतौनी (अधिकार अभिलेख) नक़ल देखने की प्रक्रिया

  • उत्तरप्रदेश राज्य की खतौनी (अधिकार अभिलेख) नक़ल देखने के लिये upbhulekh.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाये।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद सर्विसेस में से खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे इस सर्विस को चुने।

  • आपकी स्क्रीनपर कॅप्टचा कोड दिखेगा उसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे।
Captcha

  • जिस जगह की आपको चाहिये उस जगह का जनपद, तहसील और ग्राम चुने।
Select Location for Khatauni

  • खतौनी खोजने के लिये सबसे पहले फसली वर्ष चुने उसके बाद दिये गये विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और खोजे बटन पर क्लिक करे बादमे सूचि में से खतौनी चुनकर उध्दरण देखे बटन पर क्लिक करे।

  • फिर एक बार Captcha कोड दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करे।
Captcha for Khatauni

  • आखिर में आपकी स्क्रीनपर खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल आ जायेगी।

Leave a Comment