भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने

क्या आप उत्तरप्रदेश में किसी भूखण्ड गाटे की विक्रय की स्थिति जानना चाहते है तो आप वो ऑनलाइन जान सकते है इस लेख को पढकर आप आसानी से भूखण्ड/गाटे की विक्रय स्थिति जान पायेंगे।

भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानने की प्रक्रिया

निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जान सकते है।

Go to UP Bhulekh Homepage > भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने

Page – upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Search_Gata_Wise.jsp

  • भूखण्ड/गाटे की विक्रय की स्थिति जानने के लिये सबसे पहले आपको upbhulekh.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद सर्विसेस में से आपको भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने इस सर्विस पर क्लिक करना है।

  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानने के लिये आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना है।
UP Bhulekh Bhukhand Ghate ki Vikriy Sthti

  • अपने जमिन की खसरा/गाटा संख्या दर्ज करे और खोजे बटन पर क्लिक करदे उसके बाद अपना भूखण्ड यानि जमिन चुने और विक्रय प्रस्थिति इस बटन पर क्लिक करदे।
Bhukhand Ghate ki Vikriy Sthiti Search

  • उसके बाद जमीन की विक्रय की स्थिति आप देख सकेंगे अगर आपके जमीन की जानकारी उपलब्ध नहीं है तो आपके सामने “क्रय विक्रय का विवरण उपलब्ध नहीं है।” इस तरह का मैसेज आ जायेगा।
Bhukhand Ghate ki Vikriy Sthiti Status

Leave a Comment