क्या आप उत्तरप्रदेश में जो वादग्रस्त जमीन है उनकी स्थिति जानना चाहते है तो आप ओ ऑनलाइन Bhulekh पोर्टल से जान सकते है इस लेख को पढकर आप आसानी से भूखण्ड के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जान पायेंगे।
भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानने की प्रक्रिया
निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जान सकते है।
Go to UP Bhulekh Homepage > भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानने के लिये सबसे पहले आपको upbhulekh.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाना है।
- अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद सर्विसेस में से आपको भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने इस सर्विस पर क्लिक करना है।
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त (Vadgrast Bhulekh) होने की स्थिति जानने के लिये आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना है।
- अब आपको अपने भूखण्ड की खसरा/गाटा संख्या दर्ज करनी है उसके बाद खोजे इस बटन पर क्लिक करे तुरंत आपके सामने मालिक और खसरे की सूचि आ जायेगी उसमे से अपना खसरा चुने और गाटा प्रस्थिति इस बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Uttar Pradesh Bhulekh Portal UP जमीन की वाद ग्रस्त होने की स्थिति आप देख सकेंगे अगर आपके गाटे की जानकारी उपलब्ध नहीं है तो “प्रविष्टियाँ उपलब्ध नहीं हैं.!” इस तरह का मेसेज आपके सामने आ जायेगा।