भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने

क्या आप अपने भूखण्ड गाटे का यूनिक कोड जानना चाहते है उत्तरप्रदेश में सभी भूखण्ड/गाटे को यानि जमीन को एक यूनिक कोड दिया गया है तो आपके ग्राम के लि भूखंड/गाटे के लिये भी अलग से यूनिक कोड होगा तो इस लेख को पढकर आप आसानी से अपने भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जान पायेंगे।

भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जानने की प्रक्रिया

निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जान सकते है।

Go to UP Bhulekh Homepage > भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने

Page – upbhulekh.gov.in/public/public_ror/unique_Gata_Wise.jsp

  • भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के लिये सबसे पहले आपको upbhulekh.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद सर्विसेस में से आपको भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने इस सर्विस पर क्लिक करना है।

  • भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जानने के लिये आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना है।
UP Bhulekh Bhukhand Ghate ka Unique Code Kaise Jane

  • उसके बाद अपना खसरा/गाटा दर्ज करे और खोजे इस बटन पर क्लिक करे आखिर में मालिक का नाम और भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड आ जायेगा।
Bhukhand Ghate ka Unique Code

Leave a Comment