राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने

क्या आप अपने ग्राम यानि गांव का कोड जानना चाहते है उत्तरप्रदेश में सभी ग्राम को अलग से खतौनी कोड दिया गया है तो आपके ग्राम के लिये भी अलग से खतौनी कोड होगा तो इस लेख को पढकर आप आसानी से UP Bhulekh पोर्टल पर अपने ग्राम का खतौनी कोड जान पायेंगे।

राजस्व ग्राम खतौनी कोड जानने की प्रक्रिया

निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जान सकते है।

Go to UP Bhulekh Homepage > राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने

  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिये सबसे पहले आपको upbhulekh.gov.in इस अधिकृत पोर्टल पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद सर्विसेस में से आपको राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने इस सर्विस पर क्लिक करना है।

  • अब आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना है ग्राम को जल्दी खोजने के लिए आप ग्राम का पहला अक्षर चुने आखिर में आपके सामने ग्राम का नाम / ग्राम कोड आ जायेगा।
Rajasva gram khatauni code jane

Leave a Comment

error: